Waqf Amendment Bill 2025 Controversy: संसद से लेकर सड़क तक देश के हर कोने पर वक्फ संशोधन बिल को लेकर बवाल मचा हुआ है.. मुस्लिम समाज खुलकर इस बिल में हुए बदलावों का विरोध कर रहे हैं. आधी रात लोकसभा में पास हुए इस बिल के समर्थन में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े तो राज्यसभा में इसके पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े.. इसके साथ ही ये दोनों सदनों में पास हो गया.. विपक्ष के सुझावों को भी ध्वनिमत से खारिज कर दिया गया..