किसने किया फोन कॉल, जिसके बाद राजपक्षे को अपने देश में एंट्री देने के लिए तैयार हुआ मालदीव?

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग चुके हैं….राजपक्षे के देश छोड़ने से श्रीलंकाइयों का गुस्सा भड़क गया है…..क्योंकि राजपक्षे बिना इस्तीफा दिए ही भाग गए हैं…..गुस्साए लोग राजधानी कोलंबो की सड़कों पर जमकर उत्पात कर रहे हैं….हजारों की तादाद में लोग संसद भवन और पीएम हाउस की तरफ कूच कर रहे हैं…..प्रदर्शनकारियों पर इस वक्त हेलिकॉप्टर से पहरा लगाया जा रहा है….श्रीलंका के ताजा हालात पर देखिए हमारी

स्पेशल रिपोर्ट

और पढ़ें