Karnataka cabinet list: जमीर अहमद(zameer ahmed khan) कांग्रेस(congress) के दिग्गज नेता और दूसरी बार कर्नाटक की कांग्रेस सरकार(karnataka government) में मुख्यमंत्री बने सिद्धारमैया(cm siddaramaiah) के करीबी नेता हैं। देवगौड़ा की जनता दल सेक्युलर पार्टी से अपने करियर की शुरूआत करने वाले जमीर अहमद 2005 में बेंगलुरू की चामराजपेट सीट से उपचुनाव जीते थे और पहली बार विधायक बने थे। वहीं 2006 कुमारस्वामी की गठबंधन की सरकार में हज और वक्फ बोर्ड के बतौर मंत्री जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।