Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) में जीत दर्ज करने वाले रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के नेता डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है… ट्रंप (Trump) पर चुनावी कैंपेन के दौरान सितंबर में उन पर हमला हुआ था… जिसमें वो बाल-बाल बच गए थे…अब इस हमले को लेकर अमेरिका ने ईरान (Iran) पर बड़ा आरोप लगाया है… और दावा किया है कि ईरान ने
ही ट्रंप की हत्या की साजिश रची थी… मैनहैटन के यूनियन कोर्ट में दायर आपराधिक शिकायत में आरोप लगाया है कि… ईरान के अर्धसैनिक क्रांतिकारी गार्ड के एक अधिकारी ने ही ट्रंप पर नजर रखने… और उन्हें मारने की प्लानिंग की थी…डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हुए हमले को लेकर दर्ज शिकायत में बताया गया कि… ईरान सरकर (Iran Trump) का एक कर्मचारी ट्रंप की हत्या की साजिश में शामिल था… जिसका नाम फरहाद शकेरी है… और पूरा काम उसे ही सौंपा गया था… इसमें कहा गया कि शकेरी ने ईरान में रहते हुए FBI एजेंटों के साथ रिकॉर्ड की गई फोन पर बातचीत में कथित साजिशों की डिटेल का खुलासा किया गया है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में इस पर अमेरिका क्या करने जा रहा है… और इस रिपोर्ट में क्या-क्या खुलासे किए गए हैं…
… और पढ़ें