Delhi Election Ground Report: दिल्ली चुनाव 2025 (Delhi Election) की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसी बीच पूरे प्रदेश में सियासत भी गरमा गई है। इसी बीच हमारी टीम बिजवासन विधानसभा सीट पहुंची और वहां का माहौल जानने की कोशिश की है। बिजवासन गांव की जनता ने आप, भाजपा और कांग्रेस (AAP, BJP & Congress) पर खुलकर अपनी बात रखी है। बिजवासन विधानसभा सीट (Bijwasan Assembly constituency Seat) से आम आदमी पार्टी (AAP) ने सुरेंद्र भारद्वाज (Surender Bhardwaj) को टिकट दिया है। कांग्रेस ने देविंदर शेहरावत (Devinder Sehrawat) और BJP ने कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) को टिकट दिया है।