यूपी के बांदा जिले से लेकर विदेश मंत्रालय तक एक नाम की चर्चा खूब हो रही है… वो नाम है शहजादी का… सवाल भी यही पूछा जा रहा कि शहजादी को अबू धाबी की जेल में 15 फरवरी की सुबह 5.30 बजे फांसी दी जा चुकी है या नहीं… इसके बाद से हर कोई यही जानना चाहता है कि कौन है शहजादी… वो कैसे यूपी के एक गांव से दुबई पहुंची और उसे फांसी की सजा क्यों दी गई है… तो चलिए इस वीडियो में आपके हर सवाल का जवाब देता हूं…