कौन है IAS Shailbala Martin जो 56 साल की उम्र में पत्रकार राकेश पाठक से करेंगी शादी

मध्यप्रदेश कैडर की 2009 बैच की IAS शैलबाला मार्टिन (IAS Shailbala Martin) और वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश पाठक (Rakesh pathak) शादी के बंधन में बंधने वाले हैं… पत्रकार राकेश पाठक की ये दूसरी शादी होगी, उनकी पत्नी का 7 साल पहले निधन हो चुका है… वहीं, शैलबाला अविवाहित हैं…दोनों की मुलाकात कैसे हुई प्यार की शुरुआत कैसे हुई चलिए दिखाते हैं.