Agneepath : कौन हैं गुरु रहमान जिन पर लगा बिहार में हिंसा भड़काने का आरोप, क्या होंगे गिरफ्तार ?

बिहार में (Violence In Bihar) अग्निपथ योजना (Agneepath yojna) का जो विरोध हुआ….हिंसा और आगजनी का जो खेल खेला गया….बसों और ट्रेनों को आग लगाई गई….कई सौ करोड़ की संपत्ति को खाक कर दिया गया…अब प्रशासन का आंखें उन्हें तलाश रही हैं जिनपर प्रदर्शनकारियों को भड़काने के आरोप हैं…. इनमें सबसे बड़ा नाम है… गुरु रहमान (Guru Rahman), जो कोचिंग सेंटर (Coaching Centre) चलाते हैं… उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) भी

दर्ज हो चुकी है….. कोचिंग सेंटर (Coaching Centre) पर छापा भी पड़ा है.., चलिए आपको दिखाते हैं गुरु रहमान कौन हैं.

और पढ़ें