Chhagan Bhujbal biography: छगन भुजबल(Chhagan Bhujbal) और 16 अन्य लोगों के खिलाफ एसीबी ने 2015 में केस दर्ज किया था। यह मामला 2006 में तीन परियोजनाओं के लिए 100 करोड़ से अधिक के ठेके देने में अनियमिताओं से जुड़ा है। भुजबल(chhagan bhujbal history) तब पीडब्ल्यूडी मंत्री(maharashtra politics) थे। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग(money laundering case) का आरोप लगाते हुए एक अलग मामला भी दर्ज किया था। एजेंसी ने मामले में भुजबल को 2016 में गिरफ्तार किया था और दो साल जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी।