Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां इन दिनों अपने चरम पर है…कुछ हफ्ते बाद ही चुनाव की घोषणा होनी है…इस चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा देकर…देश की सियासत में हलचल पैदा कर दी है… उनका कार्यकाल 2027 तक था… राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है…निर्वाचन आयोग में पहले से ही चुनाव आयुक्त का एक पद खाली था… चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे इस साल फरवरी में सेवानिवृत्ति हुए थे… अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद अब केवल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ही बचे हैं…बता दें कि भारतीय निर्वाचन आयोग में चीफ इलेक्शन कमिश्नर के अलावा दो इलेक्शन कमिश्नर होते हैं… उनमें से एक अरुण गोयल थे… और दूसरे अनूप चंद्र पांडे… अब इन दोनों आयुक्तों की जगह खाली हो गई है… अरुण गोयल को जब चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था…तब भी सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर बवाल हुआ था… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कौन है अरुण गोयल…और उनके नियुक्ति पर क्यों हुआ था बवाल और अब उनके इस्तीफे के बाद भी सरकार पर क्यों उठ रहे हैं सवाल…
