Who is Lovepreet Toofan: पंजाब का सियासी पारा चढ़ाने वाले अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के सहयोगी लवप्रीत तूफान (Lovepreet Toofan) की रिहाई होने वाली है… अजनाला कोर्ट (Ajnala Court) ने उसकी रिहाई का आदेश दे दिया है… लवप्रीत, अमृतपाल की अगुवाई वाले ‘वारिस पंजाब दे’ (Waris De Punjab) संगठन का का सक्रिय सदस्य है…ये संगठन अपने खालिस्तान (Khalistan) समर्थक गतिविधियों की वजह से पहचाना जाता है। गुरुवार को अजनाला पुलिस स्टेशन (Punjab Police) के बाहर लवप्रीत तूफान को लेकर ही खूब हंगामा हुआ था, जिसमें कई पुलिस वाले घायल भी हुए।