हूतियों को अमेरिका ने फिर दिया करारा जवाब, ताबड़तोड़ हवाई हमलों से दहला यमन

US-Houthis Conflict: यमन की राजधानी सना में अमेरिकी आर्मी ने बमबारी की है। अमेरिका के हवाई हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 15 अन्य घायल हुए हैं। रविवार को यह हमला सना के पश्चिमी उपनगर असर में हुआ, जो हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाला इलाका है। हूती संचालित अल-मसीरा टीवी ने बताया है कि अमेरिकी हमले में तीन बच्चे और दो महिलाएं भी घायल हुए हैं।