Gujarat Riots : क्या है Naroda Gam Case, जिसमें Maya Kodnani, Babu Bajrangi समेत सभी आरोपी हुए बरी!

Gujarat Riots : गुजरात के नरोदा गांव (गाम) दंगा मामले में अहमदाबाद की स्पेशल कोर्ट ने बाबू बजरंगी, माया कोडनानी सहित 68 आरोपियों को बरी कर दिया है। इस मामले की सुनवाई SIT मामलों के विशेष जज एस के बक्शी कर रहे थे।  21 साल पहले हुए इन दंगों में 11 लोगों की जान चली गई थी। इस मामले में पूर्व भाजपा विधायक और गुजरात सरकार में मंत्री रहीं माया

कोडनानी और बाबू बजरंगी समेत 82 लोग आरोपी थे। इन आरोपियों में से 18 की पहले ही मौत हो चुकी है। मामले में 21 साल बाद फैसला आया है।

और पढ़ें