US-India Trade Deal: भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा लगाये गए 50 फीसदी टैरिफ को लेकर संकट बढ़ता जा रहा है… भारत इससे छुटकारा पाना चाहता है तो वहीं… अमेरिका-भारत से ट्रेड डील करना चाहता है…इस पर कई राउंड की बैठके पहले भी हो चुकी हैं… लेकिन बात बनती हुई नहीं दिख रही है… इंडियन एक्सप्रेस indian express से वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि… जब तक ट्रंप पेनाल्टी के तौर पर अतिरिक्त 25 फीसदी लगाए गए टैरिफ को नहीं हटा लेते तब तक हम ट्रेड डील पर कोई बात नहीं कर सकते हैं… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में आखिर भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील कहां फंसी हुई है…