मुख्तार, अतीक, आज़म किसकी याचिका पर कब होगी सुनवाई, जेल में ही मनेगी बाहुबलियों की ईद

नाहिद हसन (Nahid Hassan), मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari), अतीक अहमद (ateek Ahmed) और आजम खान (Azam Khan)….ये चारों उत्तर प्रदेश की राजनीति के बड़े नाम हैं और चारों ही जेल में बंद हैं…इनके परिवारों के लिए ईद (Eid) की खुशियां भी मायूसी में ही डूबी हैं…क्योंकि किसी को जमानत याचिका पर सुनवाई का इंतजार है….तो किसी की उम्मीदें हर तारीख पर टूट रही हैं.