India Vs Trump Tariff War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिसके बाद हर तरफ इस बात की चर्चा हो रही है। ऐसे में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर कैसे पीछे रहें, उन्होंने इस मुद्दे को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किए हैं। उन्होंने ये तक कह दिया कि पीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। दरअसल ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि वो अगले 24 घंटे में भारत पर टैरिफ बढ़ाएंगे और अब ट्रंप ने आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। भारत ने अमेरिका के कदम को गलत करार दिया है। नेहा सिंह राठौर ने पहले ट्रंप के ऐलान का जिक्र करते हुए ट्वीट किया और फिर पीएम मोदी पर कई निशाने साधे।