बॉलीवुड में दोस्ती और दुश्मनी की हमेशा चर्चा रहती है…. और सदियों तक चलती है…. जो एक्टर पर्दे पर एक दूसरे के जानी दुश्मन होते हैं…. अक्सर वह निजी जिदंगी में अच्छे दोस्त होते हैं…. ऐसा ही कुछ रिश्ता अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच है…. तो आइए इस रिपोर्ट में हम आपको बताते इन दोनों सुपरस्टार के दोस्ती के कुछ किस्से जो इन दिनों चर्चा में है….