यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के दिग्ग्ज नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव की पुस्तक ‘राजनीति के उस पार’ का विमोचन हुआ….रामगोपाल की ये किताब उत्तर प्रदेश से लेकर केंद्र की राजनीति तक….ऐसे कई घटनाक्रमों को अपने अंदर समेटे है…जो सियासी नज़रिए से बेहद अहम हैं…. एक ऐसा ही किस्सा साल 2005 का है जब एक टीवी चैनल पर चले स्टिंग के बाद सियासी हलचल शुरू हो गई थी और 11 सांसदों को बर्खास्त किया गया था.
