Mayawati: मायावती देश की राजनीति का बहुत बड़ा नाम हैं… वो 4 बार यूपी की सीएम बन चुकी हैं… लोकसभा और राज्यसभा की सदस्य रहीं हैं… बेहद मामूली से परिवार में जन्म लेने वाली मायावती ने अपने राजनीतिक करियर (Mayawati Politics) में जिन ऊंचाइयों को छुआ वो हर किसी को नसीब नहीं होती…. आज मायावती जेड प्लस सिक्योरिटी में घूमती हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अपने भाई की जान बचाने के लिए 6 किलोमीटर पैदल भागना पड़ा था, वो भी भाई को कंधे पर लादकर….क्या है पूरा किस्सा चलिए देखते हैं.