Firoz And Indira Gandhi: फिरोज और इंदिरा गांधी की दोस्ती बचपन से थी. लेकिन, लंदन में साथ पढ़ाई के दौरान ये दोनों और करीब आ गए थे. कुछ दिनों बाद फिरोज और इंदिरा गांधी ने शादी कर ली. शादी के बाद एक सुबह नाश्ते की टेबल पर चर्चा के दौरान फिरोज गांधी इंदिरा गांधी की बातों से इतने नाराज हुए कि इंदिरा को ‘फासीवादी’ तक कह दिया…इसका ज़िक्र चर्चित लेखक बार्टिल फाक अपनी किताब ‘फिरोज: द फॉरगेटेन गांधी’ में किया…क्या थी वो बात…देखिए इस स्पेश रिपोर्ट में….