बबीहा गैंग का लीडर सुखप्रीत बुड्ढा (Sukhpreet Budha) है.. सिद्धू मूसेवाला (Sukhpreet Budha) पर इसी गैंग की मदद करने का आरोप लगा. बबीहा ग्रुप ने कहा है कि मूसेवाला हमारा आदमी नहीं था, लेकिन उसका नाम हमसे जोड़ा जा रहा है… इसलिए हम जल्द से जल्द उसकी मौत का बदला लेंगे.