अमेरिका के होने वाले 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक नहीं बल्कि कई क्रिमिनल केस चल रहे हैं…इसी 26 नवंबर को हश मनी मामले पर फैसला आने वाला है…कानूनी मामले पर फंसे ट्रंप को क्या जेल जाने का खतरा होगा…ट्रंप पर चल रहे केस कौन कौन से हैं…बताएंगे आपको सबकुच इस वीडियो में.अमेरिका ने अपना नया राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुना है…ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे…लेकिन ट्रंप ऐसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन पर क्रिमिनल केस चल रहे हैं…ट्रंप पर चल रहे क्रिमिनल केस की लिस्ट हम आपको समझाते हैं…