Sudha Murty on Ratan Tata: राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति (Sudha Murty) ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन (ratan tata nidhan) पर कहा…रतन टाटा की मृत्यु (ratan tata death) के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ… वे सच्चे अर्थों में करुणामयी, लोगों के प्रति विचारशील टाटा थे… ऐसे लोगों का मिलना बहुत मुश्किल है…जीवन के इतने वर्षों में मैंने ऐसा सिर्फ़ एक ही व्यक्ति देखा है… वे जो सोचते थे, वही बोलते थे और वही उनके हृदय में होता था… यह मेरे लिए एक निजी क्षति की तरह है…