नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र आजादी के पहले का अखबार है… इस अखबार की शुरुआत साल 1938 में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने की थी….नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड नाम की कंपनी करती थी….. इस कंपनी की स्थापना 1937 में की गई थी और नेहरू के अलावा 5000 स्वतंत्रता सेनानी इसके शेयरहोल्डर्स थे….