Nitin Nabin BJP Working President: बीजेपी ने बिहार के पांच बार के विधायक और मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। वे अपने संगठनात्मक कौशल के लिए जाने जाते हैं और छत्तीसगढ़ में राज्य प्रभारी रहते हुए मिली जीत के बाद नेतृत्व की नजरों में आए थे। नितिन नबीन कार्यकारी अध्यक्ष पद संभालने वाले सबसे युवा नेता हैं। यदि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाते हैं, तो वे 45 साल की उम्र वाले बीजेपी के सबसे युवा चीफ होंगे, और बीजेपी के बिहार से आने वाले पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। वे अगले साल पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम में होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी का नेतृत्व करेंगे।
