Kachchatheevu Island: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर हर दिन सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है… बीजेपी (BJP) साउथ में कांग्रेस (Congress) को घेरने की तैयारी में है… यही वजह है कि पीएम मोदी ने कच्चाथीवू (PM Modi On Kachchatheevu Island) की बात कर… साउथ की राजनीति में कांग्रेस (Congress) को बैकफुट धकेलने की कोशिश की है… पीएम मोदी (PM Modi) ने रविवार यानी 31 मार्च को इसे लेकर कांग्रेस और डीएमके पर हमला भी बोला है… तो वहीं 1 अप्रैल को विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने इस मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर…और हवा दे दी है… और इसे चुनाव (Election 2024) में बड़ा मुद्दा बनाने में बीजेपी (BJP) लग गई है…अब ऐसे सवाल उठता है कि ‘कच्चाथीवू’ (Kachchatheevu) क्या है ? कांग्रेस का इससे क्या कनेक्शन है ? तो आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कच्चाथीवू (Kachchatheevu Island) के बारे में…