Meghalaya Election 2023: Meghalaya में Micro Manifesto का जोर, उम्मीदवारों ने खेला Hyperlocal दांव

मेघालय(Meghalaya) में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव(vidhan sabha election) में कुछ उम्मीदवारों ने हायपरलोकल(hyper local) वादे करते हुए माइक्रो मैनिफेस्टो(micro manifesto) जारी किए हैं. मेघालय में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव(vidhan sabha election) में कुछ उम्मीदवारों द्वारा किए जा रहे चुनावी वादों में प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग, विधानसभा इलाके में कई क्लीनिक की स्थापना, खासियों और गैर-खासी समुदायों के बीच संबंधों में सुधार शामिल

हैं.

और पढ़ें