Best Bakery Case: बेस्ट बेकरी कांड 2002(best bakery kand) में हुआ था। जानकारी के मुताबिक एक मार्च 2002 को वडोदरा के हनुमान टेकरी(hanuman tekri) में बेस्ट बेकरी(best bakery) को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया था। इस हादसे में बेकरी चलाने वाले शेख(zahira sheikh) परिवार सहित 14 लोगों की मौत हुई थी।
