रियलिटी शो बिग बॉस (Big Boss) एक बार फिर ट्रेंडिंग में है. इस बार एक वीडियो वायरल है जिसका शीर्षक है सस्ता बिगबॉस (Sasta Biig Boss) इस वीडियो की लोग तारीफ भी कर रहे हैं और आलोचना भी हो रही है. अब सवाल ये है बिग बॉस पर सस्ता और स्क्रिप्टिड होने का आरोप क्यों लगाया जाता है. ऐसे कौन से विवाद (Bigg Boss controversies) हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा विवादित रियलिटी शो का तमगा दिलाया है.#BiggBoss14 #BB14 #TrpScam
