New Pension Scheme : पुरानी पेंशन स्कीम से कितनी अलग है नई पेंशन योजना, कैसे खोलें एनपीएस में खाता

केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 से न्यू पेंशन योजना यानि NPS लागू की। NPS में नए कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय पुराने कर्मचारियों की तरह पेंशन के बेनिफिट नहीं मिलेंगे। नई स्कीम में नए कर्मचारियों से वेतन और महंगाई भत्ते का 10% लिया जाता है, जबकि सरकार 10% देती है। किसी भी कर्मचारी की पेंशन स्कीम निर्धारित नहीं है। सब कुछ शेयर फंड पर आधारित रहता है। NPS में

कर्मचारी रिटायरमेंट पर कुल जमा में से 60 % राशि निकालने का पात्र है। 40% राशि पेंशन से जुड़ी योजना में चली जाती है।

और पढ़ें