केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 से न्यू पेंशन योजना यानि NPS लागू की। NPS में नए कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय पुराने कर्मचारियों की तरह पेंशन के बेनिफिट नहीं मिलेंगे। नई स्कीम में नए कर्मचारियों से वेतन और महंगाई भत्ते का 10% लिया जाता है, जबकि सरकार 10% देती है। किसी भी कर्मचारी की पेंशन स्कीम निर्धारित नहीं है। सब कुछ शेयर फंड पर आधारित रहता है। NPS में
… और पढ़ें