Delamination Explained: इस वीडियो में हम आपको हाल ही में की गई एक महत्वपूर्ण खोज के बारे में बताएंगे, जिसमें वैज्ञानिकों ने यह संकेत दिया है कि भारतीय प्लेट का एक हिस्सा डेलामिनेशन (delamination) की प्रक्रिया से गुजर रहा है। इसका मतलब है कि प्लेट का भारी निचला हिस्सा हल्के ऊपरी हिस्से से अलग हो रहा है, जब यह यूरेशियन प्लेट के साथ टकरा रहा है। इस प्रक्रिया के दौरान गर्म मँटल चट्टानें उस खाली जगह को भर रही हैं। यह खोज हिमालय पर्वतों के निर्माण को समझने में मदद करती है, जो भारतीय और यूरेशियन प्लेटों के बीच लंबे समय से हो रही टक्कर का परिणाम हैं। यह अध्ययन पृथ्वी की गहरी परतों में हो रहे जटिल आंदोलनों और भूकंपीय गतिविधियों को उजागर करता है।
 
   
   
   
   
   
  
 
   
   
   
   
  /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/12/benefits-of-consume-sesame-seed-oil-2025-10-12-19-22-51.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/11/benefits-of-giloy-juice-2025-10-11-16-18-41.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/10/karwa-chauth-monalisa-photoshoot-2025-10-10-13-02-06.jpg) 
  
   
  