Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनावों के परिणाम (delhi election result) सामने आ चुके हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (bjp) ने करीब 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। बीजेपी की इस जीत ने सभी का ध्यान खींचा है, और वर्ल्ड मीडिया ने भी दिल्ली में हुए इस राजनीतिक बदलाव को प्रमुखता से कवर किया है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को भारी हार का सामना करना पड़ा है, जहां बीजेपी को 48 सीटें मिलीं, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर ही संतुष्ट रहना पड़ा। कांग्रेस को लगातार तीसरी बार अपना खाता भी नहीं खोल पाई है।