Galvan Valley में संघर्ष के बाद सीमा पर तनाव चरम पर है। लेकिन इस बीच शांति वार्ता की आड़ में चीनी सेना (Chinese Army) क्या करना चाह रही थी, उसकी पोल भी खुल रही है। Satellite Images से यह साफ हो जाता है कि उसने Ladakh LAC के पास अपनी गतिविधियां काफी पहले से ही तेज कर कर दी थीं।
