Delhi CAG Report: CAG यानी कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया… ये नाम दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान से अब तक काफी चर्चा में है…CAG रिपोर्ट का हवाला देते हुए… इन दिनों दिल्ली की बीजेपी सरकार आम आदमी पार्टी पर शिकंजा कस रही है…सीएजी ने अपने रिपोर्ट में… शीश महल से लेकर शराब घोटाले तक पर बड़ा खुलासा किया है…इस खुलासे की रिपोर्ट को दिल्ली सरकार ने विधानसभा के पटल पर रखा है..इसको लेकर विधानसभा में हंगामा भी देखने को मिला… लेकिन बीजेपी का दावा है कि… सीएजी रिपोर्ट में करीब 2002 करोड़ के घोटाले का मामला सामने आया है…इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट बताती है कि… CAG ने हाल के वर्षों में दिल्ली के उपराज्यपाल को एक दर्जन से ज्यादा ऑडिट रिपोर्ट पेश की थी…लेकिन पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसी भी रिपोर्ट को विधानसभा में पेश नहीं किया…जिसके चलते बीजेपी विधायक हाई कोर्ट तक चले गए थे… सीएजी की रिपोर्ट से बड़ी-बड़ी सरकारों को लोगों डरते हुए देखा है… यूपीए की मनमोहन सिंह की सरकार हो या फिर किसी राज्य की सरकार… अक्सर सीएजी की रिपोर्ट पर सरकारों पर सवाल खड़े होते रहे हैं…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या करती है CAG, और इसके रिपोर्ट में ऐसा क्या है जिस पर हो रहा है… हंगामा…