Jain Protest: कैसे दो विवाद सामने आए और जैन विरोध क्यों हो रहा है?

जैन समुदाय झारखंड सरकार द्वारा अपनी आस्था से जुड़े पवित्र एक पहाड़ी को पर्यटन स्थल घोषित करने के हालिय फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है. ये प्रदर्शन पिछले दो हफ़्तों से चल रहा है. झारखण्ड सरकार के आदेश के खिलाफ अनशन पर बैठे जैन मुनि का निधन हो गया. दरअसल झारखण्ड सरकार द्वारा ‘श्री सम्मेद शिखरजी’ (Shri Sammed Shikharji) को पर्यटन स्थल घोषित करने के निर्णय के विरुद्ध

10 दिनों तक अनशन करने के बाद जैन मुनि सूर्य सागर महाराज (Surya Sagar Maharaj) का मंगलवार (3 Jan) को राजस्थान जयपुर (Rajasthan Jaipur) में निधन हो गया। उन्होंने 25 दिसंबर 2022 को अनशन करना शुरू किया था। सूर्य सागर महाराज जयपुर के सांगानेर स्थित दिगंबर जैन मंदिर (Digambar Jain Temple) में निवास कर रहे थे। वहीं गुजरात में जैन समाज के लोगों ने मौन प्रदर्शन किया.

और पढ़ें