Delhi Pollution: हवा(delhi air pollution) की बिगड़ती सेहत को तेजी से कंट्रोल करने के लिए सरकार(delhi government) कई सारे उपाय भी कर रही है और कई सारे कदम भी उठा रही है। इसी के मद्देनजर दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-II(GRAP 2) (GRAP-II) को भी लागू करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा अब दिल्ली मेट्रो(delhi metro) को लेकर भी सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। सरकार चाहती है कि लोग अपनी निजी गाड़ियों को कम से कम इस्तेमाल करें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट(delhi transport) का ज्यादा इस्तेमाल करना शुरू करें। जिससे कि गाड़ियों के धुएं की वजह से होने वाले प्रदूषण(delhi air pollution) में भी कमी लाई जा सके।