पश्चिम बंगाल (west bengal) के कथित शिक्षक भर्ती घोटाले (ssc scam) में नई जानकारी सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)(ED) ने बुधवार को अदालत में बताया कि अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के नाम पर 31 जीवन बीमा पॉलिसियां (LIC Policies) हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। अहम बात यह है कि इन पॉलिसियों में पार्थ चटर्जी (parth chaterjee) को नॉमिनी (nominee) बनाया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा
है कि उन्हें एक पार्टनरशिप फर्म के दस्तावेज भी मिले हैं।बता दें कि ईडी की रिमांड की मांग वाली कॉपी में बताया गया कि पार्थ चटर्जी और अर्पिता किस प्रकार की मिलीभगत के साथ काम कर रहे थे। हालांकि इस मामले में यह पहली बार था जब केंद्रीय एजेंसी ने अदालत के समक्ष दोनों के बीच सीधा संबंध दिखाया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग (national Herald building) में यंग इंडियन (young Indian) का दफ्तर सील किए जाने के बाद कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार को अपने सभी सांसदों की आपात बैठक बुलाई है। आज संसद के मानसून सत्र( parliament monsoon session) का 14वां दिन है और माना जा रहा है कि कांग्रेस ईडी की इस कार्रवाई को संसद में भी उठाएगी। वहीं पार्टी ने कहा है कि वह अनुमति न होने के बावजूद शुक्रवार तक मुद्रास्फीति और जीएसटी के मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज कराएगी।कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार पार्टी के बड़े नेताओं के साथ ‘आतंकवादी’ जैसा सलूक कर रही है।
… और पढ़ें