Weather Update: देश में अब मानसून तेजी पकड़ चुका है और लगभग हर कोने में अच्छी बारिश होने के आसार बन गए हैं। बंगाल की खाड़ी में बना मौसम सिस्टम अब एक्टिव हो गया है, जिसकी वजह से दक्षिण-पश्चिम मानसून और मजबूत हो गया है। इसका असर बंगाल से लेकर राजस्थान तक साफ देखा जा रहा है। लेकिन कई लोगों के मन में अभी भी एक सवाल है कि आखिर बाकी जगहों की तरह दिल्ली में कब बारिश होगी। तो आइए जानते हैं कि बंगाल से राजस्थान तक कैसा रहने वाला है मौसम, दिल्ली में कब आएगा मानसून।