देश के कई हिस्सों में अप्रैल के महीने में ही भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। झुलसाने वाली लू और लगातार बढ़ते तापमान ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि कुछ क्षेत्रों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा चुका है, और फिलहाल इससे राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बढ़ते तापमान को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है, खासकर उत्तर भारत और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप तेज होता जा रहा है।