अप्रैल का महीना हर साल गर्मी के शुरुआती संकेत लेकर आता है, लेकिन इस बार मौसम ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। उत्तर भारत में जहां भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है, वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। इस बीच कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में तापमान ने आठ दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।