Weather News: Himachal से लेकर Srinagar तक Snowfall, गुलमर्ग सहित इन जगहों पर माइनस में पारा !

Himachal Pradesh Snow: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मनाली में ताजा बर्फबारी (Snowfall) हुई. सीज़न की पहली बर्फबारी के बाद नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है। पहाड़ों से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है…तो वहीं पर्यटकों के चहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है। वहीं जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जहाँ तक कश्मीर की बात है तो मंगलवार को ठंड

के असर में और तेजी आई है। पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंचे गया है। ऐसे में लोग श्रीनगर की मशहूर डल झील में शिकारा की सवारी का मजा ले रहे हैं। सैलानियों को कुदरती खूबसूरती के बीच ठंडी हवा के झोंके सैलानियों को डल झील की ओर खींच रहे हैं। यह झील 18 किलोमीटर में फैली है। जो काफी खूबसूरत है। वहीं कश्मीर-घाटी में कड़ाके की ठंड के बीच सैलानियों की भीड़ भी आना शुरू हो गयी है।

और पढ़ें