पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly Election 2021) चुनावों आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है..टीएमसी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बंगाल के साउथ-24 परगना के रायदिघी गांव के लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रैली में आने और वोट देने के लिए एक-एक हज़ार रुपए के कूपन (Rupee 1000 coupons distributed by BJP in West Bengal) बांटे गए थे. हालांकि बीजेपी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.