Wayanad Landslide: वो बदकिस्मत जिसने खो दिए परिवार के 26 लोग, अब बस लाशें गिन रहा | Rahul Gandhi Visit

Wayanad Landslide: वायनाड में विनाशकारी लैंडस्लाइड ने कई जिंदगियां हमेशा के लिए तबाह कर दी हैं, मेहनत से बनाए घर उजड़ चुके हैं, अपनों को खोने का दर्द लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है। ऐसा ही एक परिवार वायनाड में शौकत का भी था। कुवैत में अपना काम कर रहे थे, घर वालों के लिए पैसा कमा रहे थे, लेकिन फिर एक प्राकृतिक आपदा और उनका पूरा

परिवार उसमें उजड़ गया। वायनाड में आई लैंडस्लाइड ने शौकत के परिवार के 26 लोगों की जान ले ली है। शौकत को तो बस इस बात का इंतजार है कि कब मलबा हटेगा और वे अपने परिजनों के शव इकट्ठा कर पाएंगे।

और पढ़ें