Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण दिल्ली(delhi news) नगर निगम (MCD) के सिविल लाइंस क्षेत्र(civil line area) के निचले इलाकों में स्थित 10 और शहादरा क्षेत्र में सात स्कूल बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे। इन स्कूल(delhi school) के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। यमुना(yamuna river) का जलस्तर दिल्ली(delhi rain Today) में पुराना रेलवे पुल पर रात 10 बजे 208.05 मीटर दर्ज़ किया गया और इस तरह से 1978 का 207.49 मीटर का रिकॉर्ड टूट गया।