UP Viral Video : कुर्सी से बने पुल से रास्ता पार करती टीचर हुई सस्पेंड, ये है सरकारी स्कूल का सच

UP Teacher viral video : सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो मथुरा के बलदेव क्षेत्र के गांव दघेंटा का है, जहां प्राथमिक विद्यालय दघेंटा में यह महिला टीचर स्कूल में जलजमाव को पार करने के लिए बच्चे का शोषण करती दिखती है… दरअसल, इस स्कूल में बारिश का पानी भरा हुआ है… पानी भरने की वजह से मैडम साहिबा क्लासरूम तक नहीं पहुंच पा रही थी और बच्चों को अपने

भविष्य की चिंता है, इसलिए इस तरह उन्होंने कुर्सियों के पुल को उठाने का बीड़ा उठाया और मैडम साहिबा को क्लास तक पहुंचाया…

और पढ़ें