Jharkhand School News: झारखंड में एक अजीब घटना सामने आई है. दुमका (Dumka) के एक गांव में सरकारी स्कूल में छात्रों ने शिक्षक को पेड़ से बांधकर पीटा. छात्रों पर आरोप है कि उन्हें कम अंक (Marks) देने पर शिक्षक को पेड़ से बांध (Tied Teachers To Tree) दिया और कथित तौर पर उनकी पिटाई की. शिक्षक और स्टाफ को पेड़ से बांधने वाले ये छात्र 9वीं क्लास में पढ़ते हैं. बताया जा रहा है कि प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) में कम नंबर आने की वजह से ये सभी स्टूडेंट्स के फेल हो गए थे.