Hemant Soren Disqualification : झारखंड में सियासत तेज हो गई है, महागठबंधन के सभी विधायकों को रांची से बाहर ले जाया जा रहा है… तीन बसों में विधायक आज दोपहर में सीएम आवास से निकले … अभी सस्पेंस है कि सभी को कहां रखा जाएगा… सूत्रों के मुताबिक खूंटी के किसी रेसाॅर्ट में शिफ्ट हो रहे हैं विधायक.