Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद से हालात काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं। शमशेरगंज पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले जाफराबाद में एक पिता और पुत्र की उनके घर के अंदर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। गोली लगने से घायल एक युवक ने शनिवार को दम तोड़ दिया। हिंसा पर काबू पाने के लिए बीएसएफ की 8 कंपनियां तैनात की गई हैं। इतना ही नहीं हिंसा वाले इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
