Waqf Bill: विपक्षी सांसदों ने संसदीय पैनल की वक्फ बिल पर रिपोर्ट (waqf bill report) को लेकर गंभीर आपत्ति जताई है और दावा किया है कि इस कानून के जरिए अब गुरुद्वारे और चर्च भी निशाने पर आ सकते हैं। सांसदों का कहना है कि वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन को लेकर प्रस्तावित बदलाव धार्मिक स्थलों के अधिकारों को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे **सिख और ईसाई समुदायों को भी भविष्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। विपक्ष इस बिल को एकतरफा बताते हुए सरकार पर धार्मिक भेदभाव का आरोप लगा रहा है, जबकि सरकार का कहना है कि यह कानून केवल वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन के लिए लाया जा रहा है।