Wapf Bill Protest: संसद से पास हुए वक्फ संशोधित विधेयक के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं… इस बिल को लेकर विपक्ष ने संसद में जोरदार हंगामा किया था…लेकिन संख्या बल होने की वजह से मोदी सरकार ने इस बिल को पास करा लिए है… इस बिल के पास होने के बाद कोलकत्ता में जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला है… कोलकत्ता के अलावा…चेन्नई, अहमदाबाद और अन्य शहरों में भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं… कई समूहों ने कानूनी और धार्मिक आधार पर इसका विरोध किया है…